14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : डीसी अनन्य मित्तल ने की आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी की समीक्षा बैठक, सभी इंडिकेटर में गुणात्मक सुधार के दिये निर्देश

Jamshedpur News : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी की योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

Jamshedpur News :

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी की योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, समाज कल्याण एवं आधारभूत संरचना से जुड़े कुल 39 सूचकांकों (इंडिकेटर्स) की गहन समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विशेष रूप से कमज़ोर प्रदर्शन वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए संबंधित विभागों को प्रत्येक इंडिकेटर में गुणात्मक सुधार लाने के स्पष्ट निर्देश दिये. बैठक में नीति आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप विकास कार्यों को सेचुरेशन मोड में लागू करने, योजनाओं की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने, नियमित डेटा अपडेट करने एवं मॉडल प्रोजेक्ट चयन कर प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया गया. सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यों में समन्वय बनाते हुए कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति से बचने के निर्देश भी दिये गये.

उपायुक्त मित्तल ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, स्कूलों में नामांकन और उपस्थिति दर बढ़ाने, पोषण स्तर सुधारने, किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और आधारभूत परियोजनाओं की गति तेज करने पर विशेष बल दिया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने को कहा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी और हाशिये पर बसे वर्गों को शामिल किये बिना सतत विकास संभव नहीं है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, एलडीएम, डीइओ, बीडीओ एवं सीओ मुसाबनी, एमओआइसी, टाटा स्टील फाउंडेशन एवं मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel