Jamshedpur News :
दयाल सिटी एक्सटेंशन, छोटा गोविंदपुर में शुक्रवार को दयाल बिल्डर्स ने अपने नये आवासीय प्रोजेक्ट चार साहिबजादे का भूमि पूजन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना कर की गयी. इस अवसर पर दयाल बिल्डर्स के संस्थापक व चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह ने दयाल बिल्डर्स की दो दशकों की उपलब्धियों व लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. वहीं इसके डायरेक्टर साहेब सिंह ने कहा कि चार साहिबजादे केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि एक ऐसी सोच है, जहां आधुनिक जीवनशैली भारतीय मूल्यों से जुड़कर एक सुंदर समाज का निर्माण करती है. इस परियोजना में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टू व थ्री बीएचके फ्लैट है. इसकी कीमत 29 लाख से प्रारंभ है. इसमें दुर्गा मंदिर, पार्क, सीनियर सिटीजन पार्क, जीम, स्वीमिंग पूल, डिपार्टमेंटल स्टोर, फार्मेसी, ब्यूटी सैलून सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस समारोह का समापन आठ मिनट का प्रोजेक्ट से संबंधित वीडियो दिखायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

