कांग्रेस प्रभारी के राजू, केशव महतो कमलेश, गुरमीत सिंह सप्पल समेत कई दिग्गज करेंगे संबोधित
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी का संविधान बचाओ रैली साकची गोलचक्कर पर 25 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे से आहूत की गयी है. इसकी जानकारी बिष्टुपुर के तिलक पुस्तकालय स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने दी. इस दौरान श्री बेदी के साथ जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे समेत कई मौजूद थे. रैली में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरमीत सिंह सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रभारी मंत्री राधाकृष्ण किशोर, प्रभारी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदीप बलमुचू, डॉ अजय कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है