सुबह व शाम पीक आवर में ट्रैफिक पुलिस मुश्तैदी से करे ड्यूटी
पुल पर अवैध रूप से खड़े होने वाली बस व अन्य वाहनों से वसूला जायेगा जुर्माना
Jamshedpur News :
मानगो पुल पर रोजाना लगने वाले जाम और इससे हो रही परेशानियों को लेकर प्रशासन अब हरकत में आ गया है. हाल में नक्सल प्रभावित डुमरिया की एक गर्भवती महिला जाम में फंस गयी थी. प्रसव के बाद जाम में फंसने के कारण नवजात की जान चली गयी थी. इस घटना ने पूरे सिस्टम को झकझोर दिया था. इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रभात खबर को बताया कि मानगो पुल पर जाम की स्थिति को जल्द सुधारने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाये जायेंगे. डीसी ने कहा कि पीक आवर (सुबह और शाम) में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और सतर्कता सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही पुल और इसके आसपास अवैध रूप से खड़े रहने वाले बसों व अन्य व्यावसायिक वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे वाहनों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. डीसी ने कहा कि साकची-मानगो के बीच बन रहे नये फ्लाइओवर के कारण ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ गया है, ऐसे में कम जगह में ट्रैफिक को सुचारू बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता है.मानगो पुल पर ट्रैफिक पुलिस को एक्टिव करें, अवैध पार्किंग पर हो कार्रवाई : सांसद
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि मानगो पुल पर आये दिन ट्रैफिक जाम व इससे जान-माल के नुकसान की खबरें मिल रही है. दिन पर दिन यह समस्या विकराल होती जा रही है. उन्होंने डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ, ट्रैफिक डीएसपी, डीटीओ, एमवीआई और बस मालिकों समेत संबंधित अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाने की मांग की.सांसद ने कहा कि यह पूरा मामला इच्छाशक्ति से जुड़ा हुआ है. प्रशासन चाहे तो, पूरी व्यवस्था अगले दिन से ही दुरुस्त हो सकती है. प्रभात खबर से बातचीत में सांसद ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस सख्ती के साथ-साथ मृदुभाषी व शांत रहते हुए भी व्यवस्था बना सकती है. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला जाये और नियम पालन को सख्ती से लागू किया जाये. उन्होंने कहा कि यदि यह सब गंभीरता से किया जाये, तो मानगो पुल पर ट्रैफिक जाम की समस्या स्थायी रूप से खत्म की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

