कदमा और सोनारी के 23 बस्तियों के बाल संगठन के बच्चों ने लिया हिस्सा
Jamshedpur News :
सोनारी आदर्श सेवा संस्थान के परिसर में संस्थान द्वारा बाल सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था. सम्मेलन में कदमा एवं सोनारी के 23 बस्तियों के बाल संगठन के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने-अपने बस्तियों में बाल अधिकार, शिक्षा, बाल संरक्षण एवं बाल विवाह जैसे मुद्दों पर किये गये कार्यों और अनुभवों को साझा किया. साथ ही बेस्ट लीडर एवं बेस्ट बाल संगठन को सम्मानित किया गया.बाल-सम्मेलन के दूसरे सत्र में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 7 बस्तियों के बच्चों ने अपना सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गांधी बस्ती, कदमा, द्वितीय स्थान बलराम बस्ती, सोनारी तथा तृतीय स्थान सिदो-कान्हू बस्ती, सोनारी ने प्राप्त किया. नृत्य प्रतियोगिता में लक्ष्मी थापा, कुंवर आशीष एवं सोमलाल सरदार ने जज की भूमिका निभायी. बाल-सम्मेलन में सोनारी-कदमा के 23 झुग्गी-बस्तियों के 500 बच्चे शामिल हुए. सम्मेलन में अतिथि के रूप में इंचार्ज, यूनिवर्सल पीस पैलेस, प्रभात खबर जमशेदपुर के वरीय स्थानीय संपादक संजय मिश्र, एआरएफ डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, मेटल वर्क इंडिया के प्रतिनिधि रिंकी मिश्रा, समाजसेवी तरूबेन गांधी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के सचिव प्रभा जायसवाल, कार्यकर्ता रोहित कर्मकार, लक्खी दास, उषा महतो, सुषमा, भारत भूषण, मोहिनी, रोशन, लवली, आल्पोना, पूजा, रीना, मौसमी, महिमा, सोनू, सनातन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.बेस्ट लीडर
-अंशु कुमारी, बलराम बस्ती-ज्योत्सना महतो एवं अंजू कुमारी, सिदो-कान्हू बस्ती- पार्वती महतो, बच्चा सिंह बस्तीबेस्ट बाल संगठन
श्याम नगर, कदमाप्रतिमा नगर, कदमाबच्चा सिंह बस्ती, सोनारीबलराम बस्ती, सोनारीसिदो-कान्हू बस्ती, जोन नंबर-1, सोनारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

