गिरफ्तार सागरनाथ पूर्व में भी बाइक चोरी के केस में जेल जा चुका है
Jamshedpur News
: बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी अंकित यादव और जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी सागर नाथ शामिल है. पुलिस ने धराये युवकों की निशानदेही पर चोरी की एक दूसरी बाइक भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक चोरी के बाद बाइक का नंबर प्लेट बदलकर घूम रहे थे. हाल के दिनों में हुई चोरी व छिनतई मामले में बदमाश अक्सर चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते पाये गये हैं. इसी को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान दोनों युवक पकड़ गये. पूछताछ के बाद दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. गिरफ्तार सागरनाथ पूर्व में बाइक चोरी के केस में जेल जा चुका है. बरामद बाइक बिष्टुपुर और साकची थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

