आर्यन को बचाने में डूब गये मामा संजय सिंह और उनका बेटा प्रतीक
Jamshedpur News :
शहरबेड़ा में नदी में डूबने से सोमवार की शाम मानगो डिमना बस्ती साधु कॉलोनी निवासी टेंपो चालक मनोज यादव के छोटे बेटे आर्यन यादव (13 वर्ष) की मौत हो गयी. आर्यन मानगो स्थित एसएस हाई स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था. आर्यन के साथ उसका ममेरा भाई प्रतीक समेत दो अन्य युवक नदी में नहा रहे थे. आर्यन को नदी में डूबता देख मामा संजय यादव, प्रतीक समेत अन्य दो युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया. इसी क्रम में प्रतीक और उसके पिता संजय भी डूब गये. जबकि दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया. बाद में काफी प्रयास के बाद लोगों ने आर्यन के शव को नदी से ढूढ निकाला. आर्यन के चाचा बिनोद यादव ने बताया कि उनके घर में छठ पूजा थी. जिसमें सभी शहरबेड़ा में नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान आर्यन अपनी मां से हाथ छुड़ाकर नदी में नहाने चला गया. आर्यन के साथ प्रतीक व अन्य दो युवक भी नहा रहे थे. अचानक आर्यन को डूबता देख सभी ने उसे बचाने का प्रयास किया. उसे बचाने के चक्कर में संजय यादव और उनका बेटा प्रतीक भी डूब गया. सोमवार की देर शाम आर्यन के शव को तो निकाल लिया गया, लेकिन संजय यादव और उनका बेटा प्रतीक नहीं मिला. मंगलवार की सुबह संजय यादव का शव नदी से निकाला गया, जबकि शाम में प्रतीक के शव को नदी से बरामद किया गया. मंगलवार को आर्यन के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन घर ले गये. शव घर पहुंचते ही घरवालों के अलावा बस्तीवासियों की आंखें नम हो गई. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. देर शाम भुइयांडीह बर्निंग घाट में आर्यन का अंतिम संस्कार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

