Jamshedpur News :
हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने छठ पर्व के अवसर पर लोगों से अपील की है कि पर्व के दौरान प्लास्टिक एवं थर्मोकोल का उपयोग बिल्कुल नहीं करे. अर्घ्य देने के लिए लोग प्लास्टिक के गिलास से दूध व पानी डालकर कर अर्घ्य देने के उपरांत उसे नदी-तालाब में फेंक देते हैं. पवित्र गंगाजल को प्लास्टिक की बोतलों में लेकर आते हैं, खाली होने पर प्लास्टिक की बोतल नदी में फेंक देते हैं. प्रकृति के इस महापर्व पर अप्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें. इसका ध्यान रख कर ही हम अपने प्रकृति की रक्षा कर सकेंगे. अरुण सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि छठ घाट पर पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. इस कारण छठ घाट का माहौल खराब होता है, विवाद बढ़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

