नवनियुक्त महामंत्री त्रिदेव सिंह ने यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से की बातचीत
Jamshedpur News :
टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के कर्मचारियों के लंबित ग्रेड रिवीजन को लेकर जल्द ही नयी कमेटी बनेगी. नयी कमेटी के गठन को लेकर नवनियुक्त महामंत्री त्रिदेव सिंह ने यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से बातचीत की है. जिससे नयी कमेटी का गठन जल्द होने की संभावना है. यूनियन चुनाव से पहले, ग्रेड वार्ता के लिए चार सदस्यीय कमेटी में पूर्व महामंत्री अमन जी, सच्चिदानंद, रमेश चौधरी और त्रिदेव सिंह शामिल थे. सितंबर में हुए चुनाव में, पुरानी ग्रेड कमेटी के सदस्य रहे पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी चुनाव हार गये थे. उनकी जगह पर अब किसी अन्य सदस्य को कमेटी में शामिल किया जायेगा. महामंत्री त्रिदेव सिंह के नेतृत्व में गठित होने वाली नयी कमेटी में किसको जगह मिलती है. इस पर सबकी निगाहें टिकी है. कंपनी के लगभग 643 कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन अक्टूबर 2023 से लंबित है. नयी कमेटी गठित होते ही यूनियन लंबित ग्रेड रिवीजन पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगी, ताकि कर्मचारियों के हित में जल्द से जल्द समझौता हो सके. ग्रेड रिवीजन कमेटी के अलावा यूनियन की अन्य कमेटियों का गठन भी आने वाले दिनों में होने की संभावना है. नवनियुक्त महामंत्री त्रिदेव सिंह की पहल से 24 माह से अधिक समय से अटके ग्रेड रिवीजन पर निकट समय में बातचीत होने की संभावना बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

