जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) में कर्मचारियों के बोनस को लेकर सोमवार को मैनेजमेंट व यूनियन के बीच वार्ता हुई.
इस वार्ता में मैनेजमेंट 9 फीसदी के अपने प्रस्ताव से आगे बढ़ते हुए करीब 12 फीसदी बोनस की राशि देने का ऑफर दे दिया है. इस बोनस की राशि को लेकर यूनियन ने एक बार फिर से विरोध दर्ज करा दिया है.
यह उम्मीद जतायी जा रही है कि निर्णायक वार्ता 13 या 14 अक्तूबर को होगा और समझौता पर हस्ताक्षर हो जायेगा. इसको लेकर मैनेजमेंट व यूनियन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है.