10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका पर गिरा बोरा, घायल

सेविकाओं ने जताया विरोध कुडू (लोहरदगा) : आंगनबाड़ी केंद्र में आपूर्ति के गोदाम में रखे गये पोषाहार का बोरा निकालने के क्रम में आधे दर्जन से ज्यादा बोरा एक सेविका पर गिर गया. सेविका वहीं गिर गयी एवं बोरा पूरे शरीर पर गिर गया. वहां मौजूद सेविकाओं ने बोरे से दबी सेविका को बाहर निकालीं. […]

सेविकाओं ने जताया विरोध
कुडू (लोहरदगा) : आंगनबाड़ी केंद्र में आपूर्ति के गोदाम में रखे गये पोषाहार का बोरा निकालने के क्रम में आधे दर्जन से ज्यादा बोरा एक सेविका पर गिर गया. सेविका वहीं गिर गयी एवं बोरा पूरे शरीर पर गिर गया.
वहां मौजूद सेविकाओं ने बोरे से दबी सेविका को बाहर निकालीं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ मंजू गुप्ता सीडीपीओ कार्यालय पहुंची एवं सेविका का इलाज किये, घटना के पोषाहार लेने पहुंची सेविकाओं ने विरोध जताया एवं व्यवस्था देने की मांग की. घटना के बाद वहां मौजूद अन्य सेविकाएं काफी नाराज नजर आयी एवं सेविकाओं ने बताया कि मजदूर की तरह हम सभी अपने से बोरा निकालते हैं. विभाग को व्यवस्था देनी चाहिए. इलाज के बाद पता चला कि सेविका सरोज देवी का एक पैर टूट गया है. उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाना पड़ेगा. सेविकाओं ने घायल सेविका के संपूर्ण इलाज की मांग की है.
बोरा गिर गया था, इलाज करा दिये : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सानिया मंजुल ने बताया कि सेविका सरोज देवी पर पोषाहार का बोरा गिर गया था. चिकित्सक बुला कर इलाज करा दिये हैं. आगे भी जरूरत पड़ी तो इलाज करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें