डीएवी पटेलनगर में री एडमिशन को लेकर हंगामा
जमशेदपुरः डीएवी स्कूल, पटेल नगर में फिर री-एडमिशन फीस को लेकर हंगामा हुआ.
अभिभावकों ने फीस कम करने की मांग की, लेकिन स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख हरेराम सिंह ने कहा कि री-एडमिशन या किसी मद में एक रुपया भी कम नहीं होगा. स्कूल में कई नये शिक्षक बहाल किये गये हैं. साथ ही शिक्षकों का वेतन भी बढ़ाया गया है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. पहले भी इस मुद्दे पर दो बाद स्कूल में हंगामा हो चुका है. पिछली बार हंगामे के बाद दो मई की दोपहर 12 बजे त्रिपक्षीय वार्ता होना तय हुआ था. वार्ता में बीच का रास्ता निकाले जाने की बात कही गयी थी. गुरुवार को जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मैनेजमेंट की ओर से बात करने वाले हरेराम सिंह शहर से बाहर हैं. जब अभिभावकों ने हंगामा शुरू किया, तो सीतारामडेरा थाना पुलिस और हरेराम सिंह पहुंचे. त्रिपक्षीय वार्ता में शिक्षा विभाग की ओर से एक सदस्य को भेजा गया था, लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई.
आज से भूख हड़तालत्रअभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश ने कहा कि वे स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार से स्कूल गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे.