जमशेदपुर : ठंड में निकायों की ओर से जलाये जा रहे अलाव से राहत देने की कोशिश जारी हैं. गुरुवार को भी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो नगर निगम की ओर से चौक-चौराहों पर अलाव जलाया गया.
Advertisement
चौक-चौराहों पर निकायों की ओर से जला अलाव
जमशेदपुर : ठंड में निकायों की ओर से जलाये जा रहे अलाव से राहत देने की कोशिश जारी हैं. गुरुवार को भी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो नगर निगम की ओर से चौक-चौराहों पर अलाव जलाया गया. जेएनएसी क्षेत्र में रंकिणी मंदिर के समीप, साकची बड़ा गोलचक्कर के समीप, शीतला मंदिर, एमजीएम हॉस्पिटल, मिनी […]
जेएनएसी क्षेत्र में रंकिणी मंदिर के समीप, साकची बड़ा गोलचक्कर के समीप, शीतला मंदिर, एमजीएम हॉस्पिटल, मिनी बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस के समीप, साकची नौ नंबर स्टैंड के समीप, सोनारी स्थित रूपनगर चौक, कागलनगर चौक, एरोड्रम ऑटो स्टैंड, कदमा गणेश पूजा मैदान एमटू चौक के पास, बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ऑटो स्टैंड के समीप, बिष्टुपुर डायग्नल रोड ऑटो स्टैंड, बिष्टुपुर खरकई ब्रिज के सामने, बर्मामाइंस स्थित दुर्गा पूजा मैदान चौक, गोलमुरी स्थित फूड प्लाजा चौक के समीप, बारीडीह स्थित मर्सी हॉस्पिटल, बारीडीह ऑटो स्टैंड, ह्यूम पाइप स्थित भुइयांडीह पुल के पास और मानगो नगर निगम की ओर से खुदीराम बोस गोलचक्कर, डिमना गोलचक्कर, पारडीह चौक, गांधी मैदान सहित कुल छह जगहों पर अलाव जलाया गया.
गर्म कपड़ों में घुमते दिखे लोग
मौसम में तेजी से हुए बदलाव का असर लोगों के पहनावे पर दिखा. दिन में ही लोग स्वेटर के साथ ही टोपी व मफलर के साथ नजर आये. आम तौर पर जमशेदपुर में इस तरह दोपहर में लोग कम दिखते हैं.
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
जमशेदपुर. तापमान में लगातार गिरावट व ठंड के कारण लोग मौसमी बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं. इसके कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन इलाज कराने आने वाले मरीजों में लगभग 60 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जो मौसमी बीमारी की चपेट में हैं.
इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द और छाती में दर्द, पेट दर्द के सबसे ज्यादा मरीज हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में कई महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति की गयी है. इनमें सबसे ज्यादा मौसमी बीमारियों की दवाएं हैं.
गैस की दवा रैनीटिनीडिन, बच्चों के बुखार के लिए पैरासिटामॉल सिरप, कोल्ड सिरप और वायरल इंफेक्शन के लिए मेट्रोनिडाजोल एंटीबायटिक की आपूर्ति की गयी है. इसके साथ ही आई ड्रॉप और चर्म रोगों के लिए एंटी फंगल क्रीम भी उपलब्ध करायी गयी है, जिससे अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को दवा उपलब्ध कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement