जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर वन बी में रविवार की सुबह कुछ युवकों ने वेल्डर चितरंजन सिंह की पिटाई कर रुपये छीनने का प्रयास किया. नजारा देख लोग जुट गये. इसके बाद हमलावर फरार हो गये. घायल अवस्था में सिदगोड़ा रोड नंबर 13 निवासी चितरंजन सिंह बिरसानगर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की.
Advertisement
वेल्डर की पिटाई कर रुपये छीनने का प्रयास
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर वन बी में रविवार की सुबह कुछ युवकों ने वेल्डर चितरंजन सिंह की पिटाई कर रुपये छीनने का प्रयास किया. नजारा देख लोग जुट गये. इसके बाद हमलावर फरार हो गये. घायल अवस्था में सिदगोड़ा रोड नंबर 13 निवासी चितरंजन सिंह बिरसानगर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. जानकारी […]
जानकारी मिलने पर चितरंजन सिंह के साथी व परिजन भी बिरसानगर थाना पहुंचे. उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. घायल चितरंजन सिंह के अनुसार उसका बिरसानगर थाना से कुछ दूरी पर खिड़की, ग्रिल समेत अन्य लोहे के उपकरण बनाने की दुकान है. वह वेल्डिंग का काम करता है.
बिरसानगर जोन नंबर वन बी में एक घर में गेट लगाने के लिए अॉर्डर लेने गया था, जहां से बतौर एडवांस चार हजार रुपये मिले थे. रुपये लेकर लौटने के क्रम में सोनू मुंडा, रोहित थापा और उसके एक साथी ने मिलकर घेर लिया और रुपये की मांग करने लगे. रुपये देने से इंकार करने पर उन्होंने पिटाई कर दी. पुलिस ने घायल चितरंजन सिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement