Advertisement
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री का कारकेड हुआ छोटा, गार्ड ऑफ ऑनर रद्द
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को गाेपाल मैदान में आयाेजित समाराेह में शामिल हाेने के बाद खूंटपानी चले गये थे. वहां से वे जब वे लाैटे ताे आचार संहिता लग चुकी थी. इस कारण साेनारी हवाई अड्डा पर उन्हें गार्ड अॉफ अॉनर नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री का कारकेड भी छाेटा हाे गया. उपायुक्त-एसएसपी समेत […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को गाेपाल मैदान में आयाेजित समाराेह में शामिल हाेने के बाद खूंटपानी चले गये थे. वहां से वे जब वे लाैटे ताे आचार संहिता लग चुकी थी. इस कारण साेनारी हवाई अड्डा पर उन्हें गार्ड अॉफ अॉनर नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री का कारकेड भी छाेटा हाे गया. उपायुक्त-एसएसपी समेत अन्य वरीय अधिकारी चुनाव आचार संहिता के कार्याें में व्यस्त हाे गये.
चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार : रघुवर दास
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 2019 में फिर भाजपा की सरकार बनेगी. राज्य की जनता की उन्हाेंने सेवा की है. काफी काम अभी किये जाने बाकी हैं. जाेहार जन आशीर्वाद यात्रा के दाैरान जिस तरह जनता ने अपना समर्थन दिया, उससे साफ प्रतीत हाेता है कि फिर भाजपा काे सेवा का माैका मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement