Advertisement
साकची : युवती को छेड़ रहा एक युवक धराया, दो फरार
जमशेदपुर : साकची से मानगो की ओर बाइक से जा रही युवती के साथ तीन युवकों ने गांधी घाट के पास छेड़खानी करने का प्रयास किया. युवती एक बहन और भाई के साथ थी. उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था. बाइक पर जाते समय बच्चे की टोपी हवा से खुल गयी. युवती टोपी उठाने […]
जमशेदपुर : साकची से मानगो की ओर बाइक से जा रही युवती के साथ तीन युवकों ने गांधी घाट के पास छेड़खानी करने का प्रयास किया. युवती एक बहन और भाई के साथ थी. उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था. बाइक पर जाते समय बच्चे की टोपी हवा से खुल गयी. युवती टोपी उठाने के लिए गयी, तो वहां पहले से खड़े तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की.
यह देखकर उनके साथ जा रहे व्यक्ति ने तीनों युवकों को दौड़ाया. दो युवक भागने में सफल रहे, जब की एक पकड़ा गया. मौके पर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान मुकेश पासवान और आफताब ने युवक को धर दबोचा. उसे साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया है. युवक मानगो का रहने वाला बताया जाता है. वह नशे में है. पुलिस को आशंका है कि युवक डेंड्राइट के नशा में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement