जमशेदपुर : लेडी इंदर सिंह स्कूल तार कंपनी एरिया हरिजन बस्ती में मंगलवार को क्वार्टर तोड़ने के बाद बेघर हुुए लोग कड़ाके की ठंड में भी खुले में रह रहे हैं. बेघर होने वाले परिवार की महिला व पुरुषों ने बच्चों के साथ मंगलवार को पूरी रात कड़ाके की ठंड में खुले में बितायी. बुधवार को कुछ परिवारों ने ठंड से बचाव के लिए तिरपाल-प्लास्टिक लगाया, जबकि कई परिवार अब भी खुले में हैं.
Advertisement
जमशेदपुर : ले में बीती सर्द रात, तिरपाल हटाने के फरमान से भड़के लोग
जमशेदपुर : लेडी इंदर सिंह स्कूल तार कंपनी एरिया हरिजन बस्ती में मंगलवार को क्वार्टर तोड़ने के बाद बेघर हुुए लोग कड़ाके की ठंड में भी खुले में रह रहे हैं. बेघर होने वाले परिवार की महिला व पुरुषों ने बच्चों के साथ मंगलवार को पूरी रात कड़ाके की ठंड में खुले में बितायी. बुधवार […]
खुले में ही चाय-नाश्ता बना कर अपना गुजारा कर रहे हैं. बुधवार की शाम कुछ सुरक्षाकर्मियों ने वहां आकर लगाये गये तिरपाल-तंबू को हटाने का निर्देश दिया, जिसके बाद बेघर हुए लोग आक्रोशित हो गये अौर सुरक्षाकर्मियों को वहां से भगा दिया.
बस्ती की मीना मुखी के पति ने बताया कि मंगलवार को क्वार्टर तोड़ कर सभी लोगों को बेघर कर दिया गया. सभी परिवारों ने ठंड के मौसम में मंगलवार की रात किसी तरह खुले में गुजारी अौर अभी भी अधिकांश परिवार खुले में रह रहे हैं अौर सुरक्षाकर्मी अमानवीय रवैया अपनाते हुए प्लास्टिक अौर तंबू हटाने के लिए बोल रहे हैं.
वहीं, गीता मुखी ने बताया कि बच्चों के साथ पूरा परिवार कड़ाके की ठंड में खुले में रहने को मजबूर है. दूसरी अोर सुमंत मुखी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 1977 में हुए त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
उजाड़ने के पहले पीएम आवास देकर बसाना चाहिये था : शुक्ला
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सदस्य केके शुक्ला एवं कमलेश कुमार पांडेय ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के एक दिन पूर्व हरिजनों को उजाड़ने की निंदा की है. कहा कि गरीब हरिजनों का परिवार कड़ाके की ठंड में खुले में रहने को मजबूर है.
24 क्वार्टरों में रह रहे लोगों को सामान निकालने तक का मौका भी नहीं दिया गया, जिसके कारण उनके लाखों के सामान नष्ट हो गये हैं. उन्होंने कहा कि वहां के लोगों को पहले इंदिरा आवास-प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान बना कर देना चाहिये था, जिसके बाद कार्रवाई करनी चाहिये थी.
हरिजन नेता चैतन्य मुखी ने कहा कि भाजपा की संवेदनहीन सरकार की इंसानियत पूरी तरह मर चुकी है अौर इसका खामियाजा चुनाव में उठाना पड़ेगा. कांग्रेस नेता राज किशोर यादव, राम स्वरूप यादव, आनंद मय पात्रा ने भी हरिजन बस्ती के लोगों को उजाड़ने की निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement