23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी ! दुर्गा पूजा में नहीं कटेगी बिजली

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा में जीरो कट बिजली आपूर्ति के लिए इस बार सरकार ने एक्स्ट्रा बिजली की आपूर्ति का निर्णय लिया है. इस बाबत स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) अौर सीएनआर ने सहमति दे दी है. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत जीएम अरविंद कुमार ने दी. जानकारी के अनुसार इस बार जमशेदपुर में 311 जगहों […]

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा में जीरो कट बिजली आपूर्ति के लिए इस बार सरकार ने एक्स्ट्रा बिजली की आपूर्ति का निर्णय लिया है. इस बाबत स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) अौर सीएनआर ने सहमति दे दी है. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत जीएम अरविंद कुमार ने दी.
जानकारी के अनुसार इस बार जमशेदपुर में 311 जगहों पर दुर्गा पूजा हो रही है. इस दौरान करीब 75 फीसदी पंडालों में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से बिजली आपूर्ति होती हैं. इसके मद्देनजर ऊर्जा विभाग ने अौद्योगिक बिजली आपूर्ति बंद कर आवासीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व दुर्गा पूजा कमेटियों के अलावा आवासीय क्षेत्र में डिमांड के विरुद्ध फुल लोड बिजली आपूर्ति का निर्णय लिया है.
कोल्हान में कहां-कहां फ्यूज कॉल सेंटर बनेगा. मानगो, जुगसलाई, करनडीह अौर छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में एक-एक फ्यूज कॉल सेंटर बनेगा. वहीं आदित्यपुर, घाटशिला, सरायकेला, चक्रधरपुर अौर चाईबासा समेत छह प्रमंडलों में अलग से फ्यूज कॉल सेंटर बनेगा. यहां सूचना या शिकायत मिलने पर बिजली विभाग की टीम तुरंत पहुंचकर समस्या दूर करेगी.
प्रत्येक टीम में जेइ के अलावा बिजली मिस्त्री व मजदूर में कुल चार लोगों की टीम होगी. यह सेंटर पूजा के बाद विसर्जन तक काम करेगा. प्रत्येक शिकायत की स्वयं कार्यपालक अभियंता मॉनिटरिंग करेंगे.
एक से दो दिनों में मिलेगा दुर्गा पूजा कमेटी को कनेक्शन. विद्युत जीएम ने बताया कि गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान में दुर्गा पूजा कमेटियों को आवेदन करने के बाद शेष अौपचारिकता को एक दिन में पूरा किया जायेगा अौर दूसरे दिन बिजली कनेक्शन दे दिया जायेगा. बिजली कनेक्शन देने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें