28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को रॉड से पीटा फिर जिंदा जला दिया, पत्नी की हत्या कर ससुराल पहुंचा सालकू, सुनाई मनगढ़त कहानी

जमशेदपुर : सुंदरनगर थानांतर्गत नांदुप इंद्रा बस्ती निवासी पेलेंग गुइया को उसके पति सालकू गुइया ने सोमवार रात रॉड से मारकर जख्मी कर दिया और केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जला दिया. हत्या के बाद उसने पत्नी के शव को घर से दो किलोमीटर दूर गैंताडीह स्थित ससुराल के पास झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद खुद […]

जमशेदपुर : सुंदरनगर थानांतर्गत नांदुप इंद्रा बस्ती निवासी पेलेंग गुइया को उसके पति सालकू गुइया ने सोमवार रात रॉड से मारकर जख्मी कर दिया और केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जला दिया. हत्या के बाद उसने पत्नी के शव को घर से दो किलोमीटर दूर गैंताडीह स्थित ससुराल के पास झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद खुद ससुराल पहुंचकर पत्नी के मायके आने की मनगढ़ंत कहानी सुना दी. लेकिन बेटी नीलम के जरिये सच्चाई सामने आ गयी और सालकू को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को नीलम से मिली जानकारी के अनुसार, सालकू रोज नशे की हालत में घर लौटता था और छोटी-छोटी बातों पर पेलेंग को मारता-पीटता था. सोमवार रात पेलेंग ने उसे खाना दिया. खाना खाने के बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. इस बीच सालकू ने घर से लोहे की रॉड निकाली और पत्नी की पिटाई करने लगा.
पेलेंग जब अधमरा हो गयी तो सालकू ने उसके बदन पर किरासन तेल उड़ेलकर आग लगा दी और घर से बाहर निकाल दिया. पेलेंग की मौत होने के बाद सालकू ने शव को गैंताडीह स्थित ससुराल के पास झाड़ी में फेंक दिया. मंगलवार सुबह आस-पास के लोगों ने परसुडीह पुलिस को घटना की जानकारी दी. परसुडीह के साथ-साथ सुंदरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड और गैलन में रखा हुआ केरोसिन तेल बरामद कर लिया. डीएसपी विधि-व्यवस्था आलोक रंजन भी पहुंचे और मायके पक्ष को लिखित आवेदन देने को कहा.
आरोपी ने गढ़ ली अजीबोगरीब कहानी : खुद आग लगाकर घर से निकली थी पत्नी
इधर, सालकू ने अपने बचाव में अलग और अजीबोगरीब कहानी गढ़ ली. उसने कहा : सोमवार को आपस में विवाद हुआ था. खाना खाने के बाद मैं सोने चला गया. उसी बीच पत्नी पेलेंग ने खुद केरोसिन डाल कर बदन में आग लगा ली और मायके चली गयी. रात करीब एक बजे मेरी नींद खुली तो पत्नी घर में नहीं दिखी. मैं उसे खोजने के लिए ससुराल पहुंचा तो पेलेंग को जली हुई अवस्था में झाड़ी में पड़ा देखा. इसके बाद ससुराल वालों को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें