जमशेदपुर : बिरसानगर में जले ट्रांसफाॅर्मर को विभाग द्वारा नहीं बदले से नाराज बस्ती के लोगों ने शनिवार को पावर सब स्टेशन पर हंगामा किया. एसडीओ राम बहादुर महतो द्वारा जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर बदलने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ. सुबह से लगातार बिजली कड़कने के कारण जोन नंबर छह व 10 नंबर में 100 केवी के दो ट्रांसफाॅर्मर जल गये. जिसके कारण इन इलाकों में लगभग 200 से ज्यादा घर अंधेरे में हो गये. जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.
लोगों द्वारा दोपहर तक इंतजार किया गया जब विभाग के लोगों ने उसको नहीं बनाया तो वे लोग जोन नंबर पांच स्थित गिट्टी मशीन मोहल्ला स्थित पावर सब स्टेशन पहुंचे और हंगामा किया. एसडीओ ने कहा कि पानी बंद होने के बाद इसको बदल दिया जायेगा. पानी बंद होने के बाद विभाग की ओर से बिरसानगर जोन नंबर छह व जोन नंबर 10 का ट्रांसफार्मर भी बदल कर चालू कर दिया. इसके साथ ही जोजोबेड़ा के कृष्णा नगर का भी ट्रांसफाॅर्मर जला हुआ है. इसके साथ ही लक्ष्मी नगर में बिजली का पोल टूट गया है, जिससे बिजली बाधित है. इसको रविवार को बनाया जायेगा.