Advertisement
आरटीआइ से ली घोटाले की जानकारी फिर समानांतर सरकार बनाने में जुटा
जमशेदपुर : कोचांग गैंगरेप का मास्टरमाइंड व विवादित पत्थलगड़ी समर्थकों का नेता जॉन जोनास तिड़ू ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने खूंटी में हो रहे विकास कार्याें में गड़बड़ी को लेकर आरटीआइ फाइल किया था. इसमें उसे बड़े घोटाले की जानकारी मिली थी. आरटीआइ के जरिये सूचना मिली थी कि इंदिरा आवास […]
जमशेदपुर : कोचांग गैंगरेप का मास्टरमाइंड व विवादित पत्थलगड़ी समर्थकों का नेता जॉन जोनास तिड़ू ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने खूंटी में हो रहे विकास कार्याें में गड़बड़ी को लेकर आरटीआइ फाइल किया था. इसमें उसे बड़े घोटाले की जानकारी मिली थी. आरटीआइ के जरिये सूचना मिली थी कि इंदिरा आवास बना ही नहीं, पर उसके नाम पर पैसे की निकासी कर ली गयी थी.
बिना निर्माण किये ही सड़क के पैसे निकाल लिये गये थे. इसके अलावा कोचांग गांव के एक स्कूल में शिक्षक शराब पीकर आता था, वह बच्चों को नहीं पढ़ाता था. इसकी शिकायत भी कई बार की गयी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई.जोनास तिड़ू ने बताया है कि इसके बाद उसने अपने कुछ साथियों के साथ फैसला लिया कि वे खूंटी में अपनी सरकार चलायेंगे. वहां जिला प्रशासन व सरकार की व्यवस्था काे काम नहीं करने देंगे.
तिड़ू ने पुलिस को बताया है कि उसके संपर्क में करनडीह आदिवासी महासभा के भी कई लोग थे. कुछ तो खूंटी में आकर उससे मुलाकात भी करते थे. जमशेदपुर के वरीय पुलीस अधीक्षक एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि आदिवासी महासभा के कृष्णा हांसदा को करनडीह से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर उन पर परसुडीह थाने में 107
का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement