Advertisement
मानगो : दो ट्रांसफॉर्मर जले, कई घरों में बिजली गुल
जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड के पटेल पथ में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर वज्रपात से शनिवार दोपहर खराब हो गया. इससे लगभग 117 घरों में बिजली की आपूर्ति ठप रही. शनिवार शाम, रविवार सुबह अौर रविवार शाम को इन इलाकों में जलापूर्ति भी ठप रही. रविवार देर शाम यहां ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. वहीं […]
जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड के पटेल पथ में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर वज्रपात से शनिवार दोपहर खराब हो गया. इससे लगभग 117 घरों में बिजली की आपूर्ति ठप रही. शनिवार शाम, रविवार सुबह अौर रविवार शाम को इन इलाकों में जलापूर्ति भी ठप रही. रविवार देर शाम यहां ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है.
वहीं जवाहनगर रोड नंबर 13 बी में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से 221 घरों में रविवार सुबह ग्यारह बजे से बिजली गुल है. इससे जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है. सोमवार तक खराब ट्रांसफॉर्मर को बदला जायेगा.
मानगो मुंशी मुहल्ला व मनीफीट में इंश्युलेटर पंक्चर. मानगो मुंशी मुहल्ला में इंश्युलेटर पंक्चर होने के कारण रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे डेढ़ बजे तक बिजली गुल रही. वहीं मनीफीट में डिक्स इंश्युलेटर पंक्चर होने के कारण रविवार 11 बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement