Advertisement
टाटा स्टील ने तैयार किया शहर का वृहद मास्टर प्लान
जमशेदपुर : वर्ष 2021 तक शहर में किये जाने बदलाव के लिए टाटा स्टील ने वृहद मास्टर प्लान तैयार किया है. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और अब इसका फाइनल प्रेजेंटेशन बाकी है. इसमें कंपनी के विस्तार के साथ शहर में गाड़ियों की बेहतर आवाजाही, नागरिक सुविधाएं, शहर का बेहतर संचालन का प्लान […]
जमशेदपुर : वर्ष 2021 तक शहर में किये जाने बदलाव के लिए टाटा स्टील ने वृहद मास्टर प्लान तैयार किया है. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और अब इसका फाइनल प्रेजेंटेशन बाकी है. इसमें कंपनी के विस्तार के साथ शहर में गाड़ियों की बेहतर आवाजाही, नागरिक सुविधाएं, शहर का बेहतर संचालन का प्लान तैयार किया गया है.
मास्टर प्लान को कंपनी सरकार के साथ साझा करेगी और सरकार और जुस्को साथ मिलकर इस पर काम करेगी. प्लान का लक्ष्य कंपनी व शहर के विकास के साथ-साथ एक स्वस्थ और स्वच्छ शहर स्थापित करना है. प्लान को लेकर टाटा स्टील सरकार के स्तर पर वार्ता करेगी. मास्टर प्लान पर काम चल रहा है : टाटा स्टील. टाटा स्टील के प्रवक्ता अमरेश सिन्हा ने बताया कि शहर की आबादी के अनुपात में अन्य व्यवस्था को देखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. अभी इस पर काम चल रहा है. इस बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement