रामनगर स्थित गांधी बस्ती और गोलगप्पा लाइन के लोगों के बीच हुआ टकराव
Advertisement
कदमा : दो गुटों में झड़प के बाद लाठीचार्ज, पांच घायल
रामनगर स्थित गांधी बस्ती और गोलगप्पा लाइन के लोगों के बीच हुआ टकराव हंगामा, तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला करने के आरोप में पांच धराये जमशेदपुर : कदमा रामनगर में शुक्रवार की शाम दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसमें पांच लोग घायल हो गये. उनका एमजीएम अस्पताल में […]
हंगामा, तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला करने के आरोप में पांच धराये
जमशेदपुर : कदमा रामनगर में शुक्रवार की शाम दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसमें पांच लोग घायल हो गये. उनका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. हंगामे के दौरान जमा हुए लोगों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. बकझक के बाद भिड़े दोनों पक्ष : जानकारी के मुताबिक कदमा के रामनगर स्थित गांधी बस्ती और गोलगप्पा लाइन के लोगों के बीच आपसी बकझक से विवाद शुरू हुआ. देर शाम सात बजे के करीब होली के दौरान गोलगप्पा लाइन का एक युवक गांधी बस्ती में आजसू कार्यालय के बाहर गया और हंगामा कर लौट आया.
इस युवक को लोग विक्षिप्त बता रहे थे. इसके ठीक बाद आजसू कार्यालय के बाहर खड़े लड़कों ने गोलगप्पा लाइन के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. युवक घरों में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये. दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना प्रभारी विनोद पासवान के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं थे. इसके बाद डीएसपी करमाली और उसके बाद सिटी एसपी प्रभात कुमार और एसडीओ माधवी मिश्रा भी वहां पहुंच गयी. वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों गुट के लोगों को खदेड़ दिया. घटना स्थल से लोगों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने उपद्रव मचाने वालों की पहचान कर पांच को तत्काल हिरासत में लिया. डीएसपी ने बताया कि सभी पुलिस पर हमला करने में शामिल थे. इस दौरान पांच लोग घायल हुए हैं.
मंत्री सरयू राय भी पहुंचे, हालात का जायजा लिया : घटना के समय मंत्री सरयू राय भी रामनगर में ही मौजूद थे. वह पप्पू सिंह के आवास गये थे. सूचना मिलते ही वे तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.
तीन गिरफ्तार, 50 अज्ञात पर मामला दर्ज
कदमा में पुलिस पर पथराव के मामले में मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित राजेंद्र प्रसाद के बयान पर प्रदीप चालक, नीरज कुमार, साजन कुमार, विजय ठाकुर, राजेश ठाकुर, राकेश ठाकुर के अलावा अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में हाड़गोदाम निवासी नीरज, साजन और प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं विरोधी गुट की ओर से कदमा रोड नंबर 7 निवासी सुभाष बेसरा के बयान पर पुलिस ने बटाटा पापड़ी बेचने वाले 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement