जमशेदपुर: अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) सुबोध कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) विमल कुमार एवं बागबेड़ा थाना प्रभारी राम यश प्रसाद ने बुधवार को जिलिंगगोड़ा का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली. सरायकेला-खरसावां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलिंगोड़ा में बड़ी संख्या में हरहरगुट्टू, बागबेड़ा अौर आसपास के लोग छठ मनाने जाते हैं, जिसे देखते हुए पूर्वी सिंहभूम के सीमा (काचा नाला) पर दंडाधिकारी अौर पुलिस फोर्स को तैनात करने का निर्देश एसडीअो को दिया गया है.
इसके कारण गांव वालों ने उस मार्ग से जाने पर आपत्ति जतायी है अौर गांव के बाहर के वैकल्पिक रास्ते में जाने से किसी तरह की रूकावट नहीं है. गांव के बाहर का वैकल्पिक रास्ता खराब है, जिसे ठीक किया जा रहा है. एडीएम अौर डीएसपी ने गम्हरिया थाना प्रभारी से फोन पर बात की. थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि गांव के बाहर के रास्ते को ठीक किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुअों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.