कार्डधारियों को अॉफ लाइन दिया जा रहा है राशन
Advertisement
25 इलाकों में काम नहीं कर रही इ-पॉश मशीन
कार्डधारियों को अॉफ लाइन दिया जा रहा है राशन जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा-बोड़ाम के जंगली क्षेत्र समेत 25 इलाकों में इंटरनेट के टावर की समस्या के कारण इ-पॉश मशीन सही ढंग से काम नहीं कर रही है. फिलहाल यहां कार्डधारियों के बीच अॉफ लाइन खाद्यान्न बांटा जा रहा है. बताया जाता है कि […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा-बोड़ाम के जंगली क्षेत्र समेत 25 इलाकों में इंटरनेट के टावर की समस्या के कारण इ-पॉश मशीन सही ढंग से काम नहीं कर रही है. फिलहाल यहां कार्डधारियों के बीच अॉफ लाइन खाद्यान्न बांटा जा रहा है.
बताया जाता है कि इ-पॉश मशीन में 2 जी कनेक्टिविटी की सुविधा है. इस कारण इ-पॉश धीमी गति से काम करता है. साथ ही खाद्यान्न की इंट्री करने के बावजूद समय पर प्रोसेस पूरा नहीं हो पा रहा है.
कार्डधारियों की परेशानी
समय पर राशन नहीं मिल पाता है
घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है
कभी-कभी इंतजार के बाद भी खाद्यान्न नहीं मिल पाता है
कहां-कहां है ज्यादा समस्या
दलमा पहाड़ के नीचे के इलाके में
पटमदा व बोड़ाम का जंगल व सुदूर इलाका
एनएच 33 में पिपला, नारगा, इंदूरमाटी का क्षेत्र
डुमरिया का सुदूर इलाका
गुड़ाबांधा प्रखंड के गांवों में
बहरागोड़ा के (बंगाल अौर ओड़िशा) सीमावर्ती इलाके में
पटमदा-बोड़ाम समेत अन्य इलाके में इंटरनेट काम नहीं करने के कारण इ-पॉश मशीन काम नहीं कर रही. इसलिए ऑफ लाइन सिस्टम से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है.
विक्रम सवैया, सर्विस मैनेजर, मेसर्स वीजन टेक, पूर्वी सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement