33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोंथालिया गुट का क्लीन स्वीप अशोक भालोटिया बने अध्यक्ष

जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मंगलवार को हुए चुनाव में सुरेश सोंथालिया गुट (टीम भालोटिया) ने सभी पद पर कब्जा करते हुए ऐतिहािसक जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरी ओर टीम परिवर्तन का सुपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है. यहां तक कि महासचिव पद पर वर्तमान महासचिव प्रभाकर िसंह भी […]

जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मंगलवार को हुए चुनाव में सुरेश सोंथालिया गुट (टीम भालोटिया) ने सभी पद पर कब्जा करते हुए ऐतिहािसक जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरी ओर टीम परिवर्तन का सुपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है. यहां तक कि महासचिव पद पर वर्तमान महासचिव प्रभाकर िसंह भी बड़े अंतर से विजय आनंद मूनका के हाथों पराजित हुए.

अध्यक्ष पद पर अशोक भालोटिया की जीत हुई. इस जीत के बाद टीम सोंथालिया में जश्न का माहौल है. चुनाव परिणाम के अनुसार, अध्यक्ष पद पर अशोक भालोटिया (526) ने अशोक चौधरी को (496) को, मानद महासचिव के पद पर विजय आनंद मूनका (547) ने प्रभाकर िसंह (482) को हराकर जीत हासिल की. कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप गोलछा (535) ने कृष्णा भालोटिया (483) को हराया. भरत वसानी भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें