Advertisement
मच्छरों के डंक से कराह रहे लोग, डेंगू का खतरा
जमशेदपुर: जाकिरनगर में जगह-जगह झाड़ियों के बीच बरसात का पानी जमा होने के कारण इसमें मच्छर पनप रहे हैं. इससे इलाके में डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारी लोगों को हो रहा है. हाल ही में जाकिर नगर से दो डेंगू के मरीज मिले थे, जिनका इलाज टीएमएच में कराया गया था. इसको लेकर वहां […]
जमशेदपुर: जाकिरनगर में जगह-जगह झाड़ियों के बीच बरसात का पानी जमा होने के कारण इसमें मच्छर पनप रहे हैं. इससे इलाके में डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारी लोगों को हो रहा है. हाल ही में जाकिर नगर से दो डेंगू के मरीज मिले थे, जिनका इलाज टीएमएच में कराया गया था. इसको लेकर वहां के लोगों ने बताया कि इस इलाके में न तो कभी एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाता है और न ही कभी सफाई होती है.
टूटी व अधूरी नाली में जमा पानी बन रहा बीमारी का कारण
जाकिरनगर के ज्यादातर क्षेत्र में नाली टूटी व अधूरी है, जिसके कारण उसमें हमेशा पानी जमा रहता है. वहीं नाली जाम होने के कारण उसका गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. इससे डेंगू, चिकुनगुनिया आदि फैलने की आशंका बनी हुई है.
यहां काफी जंगल झाड़ है, जिसमें बरसात का पानी जमा हुआ है. जमे हुए पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे कई तरह की बीमारी हो रहे हैं. रात में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
मो शाहिद, जाकिर नगर
बरसात के कारण नाली जाम हो गयी है, जिसमें हमेशा पानी जमा रहता है. वहीं टूटी नाली होने के कारण गंदा पानी रोड पर भी जमा हो जाता है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं. इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. इसके लिए कई बार विभाग को बोला गया, लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई.
मुख्तार, जाकिर नगर
बारिश होने से घर के पास बनी नाली में पानी जाम हो जाता है. साथ ही पानी सड़क पर भी जमा हो जाता है. इससे मच्छर पनप रहे हैं, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. लेकिन यहां कभी भी दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है.
जाहिद, जाकिर नगर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उन सभी जगहों पर सर्च अभियान चलाने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक करने को काम किया जा रहा है. इसके अलावा सभी जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जाता है. जिससे लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाया जा सके.
डॉ साहिर पाल, मलेरिया पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement