बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक माह तक रहेगी भीड़
Advertisement
टाटानगर से सावन स्पेशल ट्रेन आज से
बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक माह तक रहेगी भीड़ जमशेदपुर : सावन में बाबाधाम (देवघर) जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इस ट्रेन का पहला फेरा 10 जुलाई को टाटानगर से जसीडीह के लिए रवाना होगा. यह श्रावणी स्पेशल […]
जमशेदपुर : सावन में बाबाधाम (देवघर) जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इस ट्रेन का पहला फेरा 10 जुलाई को टाटानगर से जसीडीह के लिए रवाना होगा. यह श्रावणी स्पेशल ट्रेन टाटानगर से जसीडीह के बीच 10 अगस्त तक चलायी जायेगी. इसके सभी काेच जनरल होंगे. यह ट्रेन टाटानगर से मंगलवार और शुक्रवार को छोड़ कर सभी दिन चलेगी. यह टाटानगर से रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.20 बजे जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. जसीडीह से बुधवार और शनिवार को छोड़ कर बाकी दिन चलेगी. जसीडीह से यह ट्रेन दिन के 11.10 बजे रवाना होगी जो शाम 5.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन : आदित्यपुर, कांड्रा, चांडिल, बड़ाभूम, पुरुलिया, अनारा, जयचंडी पहाड़, बर्नपुर, आसनसोल, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह.
टाटा-छपरा व टाटा- दानापुर में आज से अतिरिक्त कोच. सावन में भीड़ को देखते हुए टाटा- दानापुर सुपरफास्ट और टाटा- छपरा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश दपू रेलवे मुख्यालय से जारी हो गया है. टाटा- दानापुर (18183) ट्रेन में 10 जुलाई से 7 अगस्त तक दो अतिरिक्त जनरल कोच लगेगी. वहीं टाटा-छपरा (18181) एक्सप्रेस में 10 जुलाई से 7 अगस्त तक एक अतिरिक्त जनरल कोच लगेगी.
जिले से पांच डाॅक्टर भेजे गये देवघर
देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला को देखते हुए जिला से पांच डॉक्टर, एक फूड इंस्पेक्टर व 1600 एमपीडब्ल्यू व पारामेडिकल स्टाफ को देवघर भेजा गया है. सभी ने रविवार को देवघर में योगदान भी दे दिया. वे एक माह तक देवघर में रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement