जर्जर सड़क को लेकर विरोध करते बैजनाथ कॉलोनी वासी
20हैज21में- विरोध करते बैजनाथ कॉलोनी के लोग.
20हैज22मे- सेवानिवृत बैंककर्मी राजेंद्र प्रसाद बाबू20हैज23में- प्रशांत कुमार
20हैज25में- संदीप कुमार
20हैज26में- निशांत राजहजारीबाग. शहर से सटे खपरियावां स्थित निर्माणाधीन ब्रीज से लेकर नमन विद्या मार्ग काफी जर्जर हो गया है. जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. प्रतिदिन सड़क के किनारे स्थित बैजनाथ कॉलोनी और पंचशील कॉलोनी की गाड़ियां इस मार्ग में फंस रही है. सड़कों पर चलनेवाली गाड़ियां थोड़ी सी बारिश में फंस जा रही है. रविवार की सुबह दूल्हा दुल्हन की गाड़ी फंस गयी. गाड़ी चालक किसी तरह मुहल्लेवासियों को बुलाकर गाड़ी को सड़क से बाहर निकाला. इसके अलावा कटकमदाग थाना पुलिस वाहन भी फंस गया. यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. खपरियांवा निर्माणाधीन पुल से नमन विद्या तक स्कूल की स्थित बद से बदतर हो गयी है. पुलिस की वाहन भी फंस गया. इस सड़क को देखनेवाला कोई है. बैजनाथ कॉलोनी व पंचशील कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कई बार विभाग के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सड़क जर्जर होने की जानकारी दी गयी, लेकिन सभी मौन धारण किये हुए हैं.
बैजनाथ कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद राजू ने बताया कि मैं बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हूं. चार वर्ष पहले लकवा का अटैक आया था. हर समय डॉक्टर और हॉस्पिटल जाना पड़ता है. सड़क खराब रहने के कारण अस्पताल लाने में बहुल मुश्किल का सामना करना पड़ता है. इस रोड की मरम्मत कराया जाये.प्रशांत कुमार ने बताया कि मैं एक प्राइवेट नौकरी करता हूं. रात नौ बजे घर वापस आते हैं. जर्जर सड़क रहने से बरसात के दिनों में मोटरसाइकिल पूरी तरह से कीचड़ में फंस जाता है. काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी बारिश होने पर रोड में बने गड्ढे का अता पता नहीं चल पाता है. कई बार मोटरसाइकिल सहित गिर चुका हूं.
मनोज साव ने बताया कि मैं बड़कागांव एनटीपीसी में कार्यरत हूं. ड्यूटी कर रात में आते हैं. रात में कई बार मेरा वाहन फंस जाता है. घर है इसलिए इस सड़क से प्रतिदिन आना मजबूरी है. जिला प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की है.संदीप कुमार ने बताया कि मैं व्यापार करता हूं. सड़क की मरम्मति नहीं होने के कारण घर से आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है. कॉलोनी के स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है. बरसात के दिनों में पैदल चलनेवाले बच्चों का स्कूल ड्रेस में गंदा हो जाता है. जिस कारण बच्चों को स्कूल में डांट फटकार भी होती है. एक-दो बार तो बच्चों का स्कूल वैन भी पलट गया.
निशांत राज ने बताया कि मैं कॉलेज में पढ़ाई करता हूं. शाम में साइकिल से ट्यूशन पढने जाते हैं. सड़क में गड्ढे होने के कारण हमेश साइकिल खराब होते रहता है. इसके अलावा कब साइकिल कीचड में फंस जाये इसकी भी चिंता सताते रहती है.सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि खपरियावा निर्माणाघीन रेलवे ब्रिज से नमन विद्या तक के सड़क की हालत बहुत ही भयावह हो गया है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सड़क को लेकर बैजनाथ कॉलोनी के पास क्षेत्र के लोगों ने रविवार को विरोध किया. इसमें भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश कुमार चंद्रवंशी, राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, प्रशांत कुमार राजू, शैलेश चंद्रवंशी, मनोज पासवान, निशांत राज, अमन कुमार, अजीत कुमार, राकेश वर्मा, प्रभादेवी, गायत्री देवी, कमला देवी एवं दर्जनों लोग शामिल थे. सभी लोगों ने स्थानीय सांसद व विधायक को भी इस ओर ध्यान आकृष्ट करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

