18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरहर में श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोरहर के ग्राम गजीहरा में श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.

फोटो कैप्शन 20 बरकट्ठा 1 में – राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल श्रद्धालु. बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोरहर के ग्राम गजीहरा में श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. सात दिवसीय यज्ञ 20 से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेगा. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया. यज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. जिसमें 501 महिलाएं एवं कन्याओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उत्तर वाहिनी नदी से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में आकर कलश स्थापित किया. विधायक ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से सनातन संस्कृति एवं परंपराओं का संरक्षण एवं संवर्धन होता है. साथ ही समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. यज्ञ में शामिल होकर आत्मिक शांति एवं आध्यात्मिक दिव्यता की विशेष अनुभूति हुई. यज्ञ के आचार्य छोटे सरकार बाबाधाम देवघर, कथावाचिका देवी ज्योति शास्त्री अयोध्या धाम के द्वारा संपन्न कराया जायेगा. इस अवसर पर सीके पांडेय, पंसस लखन महतो, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो, कौलेश्वर प्रसाद, यज्ञ समिति अध्यक्ष गेंदों महतो, सचिव भीम महतो, कोषाध्यक्ष राकेश महतो, रामटहल महतो, बासुदेव महतो, कार्तिक महतो, देवनारायण महतो, महेंद्र नाथ मज्ञतो, महेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel