21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीम आर्मी ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरही थाना पऱ प्रदर्शन किया

बरही के ग्राम विजया में दुर्गा मंडप निर्माण विवाद में 23 फरवरी को हुई मारपीट की घटना में नामज़द अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में रविवार को भीम आर्मी ने रैली निकाली व बरही थाना में प्रदर्शन किया.

23 फरवरी को हुई मारपीट की घटना में नामज़द अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने का विरोध 9हैज102में- बरही थाना के समक्ष भीम आर्मी के नेता व कार्यकर्ता बरही. बरही के ग्राम विजया में दुर्गा मंडप निर्माण विवाद में 23 फरवरी को हुई मारपीट की घटना में नामज़द अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में रविवार को भीम आर्मी ने रैली निकाली व बरही थाना में प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रविदास, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सचिव राहुल आंबेडकर, बरही प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने किया. प्रदर्शनकारियों ने आपत्ति जतायी कि घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है. बरही थाना प्रभारी अभाष कुमार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द अभियुक्तोें की गिरफ्तारी की जायेगी. प्रदर्शन करनेवालों में अधिवक्ता राहुल कुमार, सुधीर कुमार, मुखिया मनोज दास, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, अर्जुन रविदास, संतोष रविदास, सूरज रविदास, शम्भू रविदास, रोहित कुमार, संजय कुमार, विजय दास, बबलू मुर्मू, धीरज कुमार, संतोष राम, सुरेंद्र रविदास, पिंटू राम, गौतम दास, सुनीता देवी, शांतोसी देवी, किरण देवी बेबी देवी, अमिता देवी समेत अन्य लोग शामिल थे. भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रविदास ने कहा कि दलितों के साथ भेदभाव हो रहा है. राजनीतिक दबाव के कारण अभियुक्तों को बचाया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है, तो भीम आर्मी राज्य भर में आंदोलन करेगी. इस संबंध में भीम आर्मी ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमे गिरफ्तारी के अलावा दलित परिवारों के क्षतिग्रस्त घरों का मुआवजा व सुरक्षा देने की मांग की गयी है. साथ ही कहा गया है कि जिस जगह पऱ पहले से पूजा पाठ होता रहा है, दुर्गा मंडप का निर्माण उसी जगह पऱ कराया जाये. पीड़ित के घर के सामने नहीं. मालूम हो कि दुर्गा मंडप निर्माण के क्रम में 23 फरवरी को दो पक्षो में मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें कई लोग घायल हुए थे. दोनों पक्षों ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दलित पक्ष का कहना था दुर्गा मंडप का निर्माण गांव के लोग जबरन पीड़ित के घर के सामने कराना चाह रहे थे. इसका विरोध करने पऱ मारपीट की घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel