5हैज1में- बैठक में उपस्थित झामुमो नेता व कार्यकर्ता हजारीबाग. झामुमो नगर कमेटी की बैठक परिसदन भवन में बुधवार को हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश ने की. संचालन नगर सचिव निसार अहमद ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि नगर के सभी 36 वार्डों में कमेटी का गठन करना है. इस कार्य के लिए सभी नगर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्रत्येक वार्ड कमेटी के लिए लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. आठ नवंबर को वार्ड एक और दो में नईम राही, राजदेव यादव, दीपक राय, हकीम, श्वेता दुबे, नौ को वार्ड तीन, चार वार्ड में राजीव वर्मा, राजदेव यादव, श्वेता दुबे, अख्तर अंसारी,राजकिशोर प्रसाद, दस को पांच, छह वार्ड में प्रफुल वर्मा,ज्योति वर्मा, धर्मेंद, राजीव वर्मा, रवीेंद्र कुशवाहा की देखरेख में वार्ड कमेटी बनायी जायेगी. इसी तरह 11 को सात, आठ, 12 को नौ, दस, 13 को 11, 12 वार्ड, 14 को 13, 14 वार्ड, 15 को 15, 16 वार्ड, 16 को 17, 18 वार्ड, 17 को 19, 20 वार्ड, 18 को 21, 22 वार्ड, 19 को 23, 24 वार्ड, 20 को 25, 26 वार्ड, 21 को 27, 28 वार्ड, 22 को 29, 30 वार्ड, 23 को 31, 32 वार्ड, 24 को 33, 34 वार्ड और 25 नवंबर को 35 और 36 वार्ड में चुनाव होगा. बैठक में मो इजहार, दीपक कुमार राय, नईम राही, राजदेश यादव, इफ्तेखार अहमद, धर्मेंद्र ठाकुर, हसीब खान, राजकिशोर प्रसाद, रामकुमार मेहता, कैसर जमाल, श्वेता दुबे, बाबू विक्रम, अफताब आलम, राजीव वर्मा, आनंद सिंह, शादाब, रवींद्र प्रसाद, मोे आजाद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

