36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वाहन चोरी करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज, कार व बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस लाइन से 23 फरवरी को चतरा में पदस्थापित इंस्पेक्टर मंजीत कुमार और पलामू में पदस्थापित इंस्पेक्टर सुदामा दास की स्कॉर्पियो की चोरी हुई थी. इसी रात कटकमसांडी कंडसार से बोलेरो (जेएच-02एबी-7862) की चोरी हुई है. अन्य मामलों में गत 29 जनवरी को कोर्रा थाना क्षेत्र के मटवारी मुहल्ला से स्कॉर्पियो (जेएच-02एइ-5915) और नौ फरवरी को स्कॉर्पियो (जेएच-02एएस-5190) की चोरी हुई है.

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस लाइन स्थित फैमिली क्वार्टर के पास से दो इंस्पेक्टरों की दो स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी के बाद पुलिस की ओर से कई इलाके में छापामारी की जा रही है. इस क्रम में पुलिस ने चोरी की एक अल्टो कार समेत एक बाइक जब्त की है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में हजारीबाग के अलग-अलग इलाके से कई स्कॉर्पियो की चोरी हो चुकी है. अपराधियों ने एक के बाद एक वाहन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है.

एक के बाद एक कई वाहनों की चोरी :

हजारीबाग पुलिस लाइन से 23 फरवरी को चतरा में पदस्थापित इंस्पेक्टर मंजीत कुमार और पलामू में पदस्थापित इंस्पेक्टर सुदामा दास की स्कॉर्पियो की चोरी हुई थी. इसी रात कटकमसांडी कंडसार से बोलेरो (जेएच-02एबी-7862) की चोरी हुई है. अन्य मामलों में गत 29 जनवरी को कोर्रा थाना क्षेत्र के मटवारी मुहल्ला से स्कॉर्पियो (जेएच-02एइ-5915) और नौ फरवरी को स्कॉर्पियो (जेएच-02एएस-5190) की चोरी हुई है.

इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखे मुहल्ला से सात फरवरी को स्कॉर्पियो (जेएच-02ए-6407) और चौपारण थाना क्षेत्र के गोपदा गांव से 18 फरवरी को वाहन (जेएच-10एजे-7779) की चोरी हुई है. लगातार वाहन चोरी की घटना से पुलिस सकते में है.

एक ही समय पर हुई वाहनों की चोरी :

जिला में सात स्कॉर्पियो व बोलेरो की चोरी की घटना को अंजाम लगभग एक ही समय पर अपराधियों ने दिया है. थाना के प्रभारियों के अनुसार सभी चोरी की घटना अलग-अलग दिन लगभग एक ही समय में हुई है. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने बताया कि वाहन चोर गिरोह की पहचान पुलिस ने कर ली है. गिरोह के सदस्यों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें