13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के सांढ़ पंचायत की कई एलइडी लाइट खराब, कई जगह की स्ट्रीट लाइटें भी खराब

पूर्व मुखिया कार्तिक महतो ने बताया कि कई सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर प्लेट गायब हैं. वहीं कई जगह स्ट्रीट लाइट भी खराब है. सोलर स्ट्रीट लाइट की रति यूनिट लागत 23,600 रुपये है. इधर कई स्ट्रीट लाइट की बैटरी खराब हो गयी है. सांढ़ के ग्रामीणों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट गत चार-पांच महीने से नहीं जल रही है.

प्रखंड की सांढ़ पंचायत में रामनवमी पर्व एवं चैती छठ पूजा अंधेरे में कटने के आसार हैं. क्योंकि इन दिनों पंचायत के ज्यादातर गली मोहल्लों में दर्जनों एलइडी लाइट एवं स्ट्रीट लाइट खराब हैं. बिजली खंभे में लगायी गयी एलइडी लाइट की योजना की प्राक्कलन राशि करीब 10850 रु है. जबकि बिजली के खंभे पर लगायी गयी एलइडी लाइट पर लगता है कि 500 रुपये से भी कम खर्च हुए होंगे.

पूर्व मुखिया कार्तिक महतो ने बताया कि कई सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर प्लेट गायब हैं. वहीं कई जगह स्ट्रीट लाइट भी खराब है. सोलर स्ट्रीट लाइट की रति यूनिट लागत 23,600 रुपये है. इधर कई स्ट्रीट लाइट की बैटरी खराब हो गयी है. सांढ़ के ग्रामीणों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट गत चार-पांच महीने से नहीं जल रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि सांढ़ पंचायत का मुखिया भिखन प्रसाद किसी मामले में 2016 से कारागृह में बंद है. इस कारण उप मुखिया कैलाश महतो ही पंचायत का कामकाज देख रहे हैं. होरम मोड़ के पास चार-पांच एलइडी लाइट बंद है. इसके अलावा होरम, शिबाडीह, समेत अन्य टोलों-मोहल्लों की ज्यादातर लाइट नहीं जलती है. वहीं कई लाइट में लो वोल्टेज रहता है.

प्रभारी मुखिया ने कहा :

सांढ़ पंचायत के उप मुखिया सह प्रभारी मुखिया कैलाश महतो का कहना है कि पूरे पंचायत में 524 लाइट लगायी गयी है. जिसमें से छोटी लाइट की कीमत 3250 रुपये तथा बड़ी लाइट की कीमत करीब 10800 रुपये हैं. उन्होंने कहा कि खराब लाइट जांच के लिए भेजी गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें