11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलश यात्रा के साथ शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ

कलश यात्रा में 1008 महिलाएं शामिल हुई.

बड़कागांव. गोंदलपुरा में नये शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गयी. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर ग्राम गाली, बलोदर, पकरिया टोली होती हुई जोगिया दाह पहुंची. कलश यात्रा में 1008 महिलाएं शामिल हुई. कलश में जल लेकर सभी कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां कलश स्थापित किया गया. 19 फरवरी से 25 फरवरी तक कथा वाचन का कार्यक्रम होगा. 26 फरवरी को जागरण और झांकी के साथ यज्ञ का समापन होगा. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, सुनीता देवी, बचनदेव कुमार, टुकेश्वर महतो, भीखन महतो, खेमलाल महतो, सबूर महतो, फागुन गोप, यशोदा देवी, रवि कुमार, उमेश यादव, रमेश तुरी सहित अन्य मौजूद थे.

किसी भी धर्म का जुलूस हो,,स्वागत करें : लोकनाथ महतो

बड़कागांव. शिवरात्रि को लेकर बड़कागांव थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जितेंद्र मंडल ने की. बैठक में शिवरात्रि शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने सुझाव दिया कि बुढ़वा महादेव शिवरात्रि मेला विवाद को समाप्त करने के लिए तीन गांवों को मिला कर एक कमेटी बनायी जाये. किसी धर्म के जुलूस का स्वागत करें. संचालन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने किया. बैठक में जिप सदस्य सुनीता देवी, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एसआई आशीष कुमार, दीपक रोशन लकड़ा, रामराज सिंह, सुदेश कुमार, आरएन सिंह, रामसेवक सोनी, राजदेव महतो, रितेश ठाकुर, मो आसीन, भीखन महतो, दामोदर प्रसाद मेहता, मो अफवान, मो तौफीक, अहद रजा, मो शाहूद, जानिसार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel