9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरकट्ठा में वेबसाइट पर लड़कियों की तस्वीर दिखाकर ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand news, Hazaribagh news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से स्कॉट सर्विस के नाम पर ठगी करने के मामले का खुलासा किया है. क्षेत्र के एक स्टूडियो संचालक सहित एक अन्य व्यक्ति पर आरोप है कि लोगों को स्कॉट सर्विस (वेबसाइट पर महिला एवं लकड़ियों की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट) के नाम पर ठगी करता है. इस धंधे से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इसके तहत पुलिस ने स्टूडियो संचालक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक सहयोगी फरार है. पुलिस के मुताबिक, स्कॉट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगने के इस काम में क्षेत्र के दर्जनों युवक भी शामिल है, जिस पर पुलिस की पैनी नजर है. इस संबंध में बरही डीएसपी मनीष कुमार ने बरकट्ठा थाने में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.

Jharkhand news, Hazaribagh news : बरकट्ठा : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से स्कॉट सर्विस के नाम पर ठगी करने के मामले का खुलासा किया है. क्षेत्र के एक स्टूडियो संचालक सहित एक अन्य व्यक्ति पर आरोप है कि लोगों को स्कॉट सर्विस (वेबसाइट पर महिला एवं लकड़ियों की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट) के नाम पर ठगी करता है. इस धंधे से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इसके तहत पुलिस ने स्टूडियो संचालक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक सहयोगी फरार है. पुलिस के मुताबिक, स्कॉट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगने के इस काम में क्षेत्र के दर्जनों युवक भी शामिल है, जिस पर पुलिस की पैनी नजर है. इस संबंध में बरही डीएसपी मनीष कुमार ने बरकट्ठा थाने में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.

डीएसपी ने बताया कि 23 अगस्त को सूचना मिली कि प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कपका चौक स्थित सरिता स्टूडियो के संचालक सुरेश पंडित पिता टेकलाल पंडित एवं एक अन्य युवक के द्वारा अवैध तरीके से एक वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को स्कॉट सर्विस उपलब्ध कराने की बात कही जाती थी यानी वेबसाइट के सहारे लड़कियों और महिलाओं की तस्वीर दिखायी जाती थी और सर्विस दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती थी.

जानकारी सही पाकर हजारीबाग एसपी के आदेश पर टीम गठित कर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान कपका चौक स्थित सरिता स्टूडियो के संचालक सुरेश पंडित को उनके मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामद मोबाइल में वेबसाइट के जरिये लोगों को मैसेज एवं आपत्तिजनक फोटो डाल कर पैसे की ठगी करने का खुलासा हुआ.

Also Read: डेको आउटसोर्सिंग में वर्चस्व के लिए खून-खराबा, गोलीबारी और बमबाजी से थर्राया निचितपुर कोलियरी

डीएसपी ने बताया कि फरार हुए दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी सुरेश पंडित ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस कार्य में कई लोग शामिल हैं जो लोगों से मोबाइल के जरिये ठगी करते हैं. डीएसपी ने कहा कि इस धंधे में बरकट्ठा के दर्जनों युवक शामिल हैं जिन्हें बहुत जल्द चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा. इस मामले में बरकट्ठा थाने में कांड संख्या 130/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया. छापेमारी टीम में एसआई लोवेश्वर हांसदा, पीएसआई नवीन पांडेय, जितेंद्र कुमार, एएसआई लक्ष्मण तिवारी, मनोज कुमार सिंह, चौकीदार राजेंद्र पासवान शामिल थे.

जानकारी हो कि थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में साइबर ठगी के धंधे में काफी संख्या में युवक वर्षों से जुड़े हैं, जो मोबाइल के जरिये मुंबई समेत अन्य महानगरों के लोगों को फंसा कर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel