केरेडारी : केरेडारी के गर्रीकला में स्थित एनटीपीसी सिकरी के साइट कार्यालय में घुस कर एनटीपीसी के कर्मीयों को गाली गलौज करने एवं गोली मारने की धमकी देना भाजपा के ओबीसी जिला उपाध्यक्ष राजू साव को भारी पड़ा.
धमकी देने के मामले में भाजपा के ओबीसी जिला उपाध्यक्ष राजू साव, सहयोगी केमो निवासी धर्मेन्द्र पांडेय, केरेडारी ओमे निवासी द्वारिका महतो एवं बिहार जहानाबाद के पुनित रंजन को केरेडारी पुलिस गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया. इसके अलावे केरेडारी पुलिस ने राजू साव का स्कार्पियो भी बरामद की हैं. घटना रविवार रात्रि 10.30 बजे की हैं.
* क्या हैं मामला
घटना के संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी बमबम कुमार ने बताया कि राजू साव अपने सहयोगियों के साथ रविवार रात्रि केरेडारी के एनटीपीसी सिकरी साइट कार्यालय में घुस कर जीएम से मिलाने को लेकर गाली गलौज एवं गोली मारने का धमकी दिया.
इसके पश्चात कार्यालय के सिक्योरिटी में लगे एसआईएसएफ के हवलदार के ब्यान पर सोमवार को केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया. केरेडारी थाना कांड संख्या 07/20 धारा 353, 341, 323, 452, 504, 506, 34 भदवी के तहत चारो को नामजद आरोपी बनाया गया हैं. सभी आरोपीयों को स्वास्थ्य जांच कर जेल भेज दिया गया.