इचाक : पिकअप सवारी वाहन की चोरी कर इंजन छुपाने में साथ देने वाले मुर्गा फॉर्म के संचालक सीताराम मेहता उर्फ हरखू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर सहयोगियों के साथ मिल कर इंजन को आसिया पहाड़ी के पास कैरीटांड़ के खेत से जमीन में गाड़ कर रखने का आरोप है.
पुलिस ने उसे 29 जनवरी की शाम को गिरफ्तार किया था.उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आसिया गांव निवासी दिलीप कुमार मेहता, अलौंजा कला के सुभाष मेहता और अलौंजा खुर्द का मुकेश प्रजापति तीन चार माह पूर्व वाहन को लेकर फॉर्म के पास शाम को पहुंचा. इसके बाद एक मिस्त्री से इंजन, चेचिस को अलग करवाया और सभी चले गये. सीताराम के अनुसार सामान को रखने के बदले कुछ हिस्सा देने का भी प्रलोभन दिया था.
पुलिस ने सीताराम की निशानदेही पर घटना के मास्टरमाइंड दिलीप मेहता के घर की तलाशी ली, जहां से पिकअप का क्लच प्लेट, प्रेशर प्लेट, डीजल टंकी, सीट, बैटरी, रेडिएटर, हेडलाइट आदि को जब्त किया गया. दिलीप पुलिस के आने की सूचना मिलते ही फरार हो गया था. पुलिस ने दिलीप मेहता, सुभाष मेहता, मुकेश प्रजापति, एक मिस्त्री और एक अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुर्गी फार्म के संचालक सीताराम उर्फ हरखू को जेल भेज दिया.