बड़कागांव : बड़कागांव में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां उफान हैं. ग्रामीण अपने घरों में सिमट कर रह गये हैं. प्रखंड के कांड़तरी, खैरातरी, छवनियां, चोरका, पंडरिया, गोंदलपुरा और पीपल नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया है. गुरुवार को कुछ लोग अपने घरों से किसी तरह बाजार गये थे, लेकिन लौटते वक्त नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण वे दूसरे छोर पर ही फंसे हुए थे.
वहीं कई बच्चे स्कूल व कॉलेज नहीं पहुंच पाये, जबकि कुछ बच्चे स्कूल पढ़ाई करने गये, लेकिन लौटते वक्त उन्हें जान जोखिम में डाल कर नदी पार करना पड़ा. खैरातरी निवासी लोकन महतो और डॉ रघुनंदन प्रसाद ने बताया कि किसी तरह नदी पार कर वह बडकागांव चौक आ तो गये, लेकिन घर वापस लौट नहीं सकते हैं, क्योंकि खैरातरी लौटने के क्रम में नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. ये लोग शाम तक जल स्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे. लगभग 60-70 लोग नदी के पास फंसे थे.