17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इचाक : करीमाटी गांव में पुलिस का छापा, चार शराब भट्ठा ध्वस्त, 435 लीटर महुआ शराब जब्त

इचाक : इचाक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अवैध शराब निर्माण के खिलाफ करीमाटी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी महुआ शराब जब्त किया है. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नन्दकिशोर दास के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस ने 435 लीटर अवैध देशी शराब और शराब […]

इचाक : इचाक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अवैध शराब निर्माण के खिलाफ करीमाटी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी महुआ शराब जब्त किया है. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नन्दकिशोर दास के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस ने 435 लीटर अवैध देशी शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त होनेवाले 5 उपकरण को जब्त किया.

पुलिस ने शराब बनाने के लिए रखा हुआ 30 ड्राम जावा महुआ भी नष्ट कर दिया. इस दौरान चार भट्टियों को ध्वस्त किया गया. अवैध शराब बनाने के मामले में कारिमाटी गांव के बिनोद मेहता, बहादुर मेहता, अरुण मेहता और सुरेश मेहता के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओ के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

थाना प्रभारी नन्दकिशोर दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बताया कि पुलिस की आने की सूचना मिलते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. चारो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा, छापेमारी में जेएसआई गोपाल प्रसाद, जेके सिंह, कन्हैया राम, अनिल राम, संजय सिंह, मनोज सिंह, गोविंद यादव, मृत्युंजय ठाकुर के अलावा जिला बल के जवान और चोकीदार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें