मामला चितपूर्णी स्टील आयरन फैक्टरी का
चरही : चरही थाना के 15 माइल स्टील आयरन फैक्टरी में सोमवार को कार्यरत दो मजदूर गोपाल महतो (पिता- लाली महतो) व चेतलाल महतो (पिता- ढैचा महतो) झुलस गये. दोनों आयरन भाठी में काम करने के दौरान झुलस गये. घटना 11 बजे दिन की है. दोनों के सामने का शरीर झुलस गया. चितपूर्णी प्रबंधक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इधर, घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इस संबंध में चितपूर्णी स्टील आयरन फैक्टरी के प्रबंधक संतू भाई मानिक ने कहा कि कार्य करने के दौरान दोनों झुलस गये है, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर, मुखिया परमेश्वर महतो ने बताया कि गोपाल महतो घर का कमाऊ सदस्य है. उसकी कमाई से सात-आठ परिजनों का भरण-पोषण होता था.
झुलस जाने से परिवार के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. गोपाल के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. चेतलाल महतो के भाई राजू कुमार ने बताया कि उसके तीन पुत्री व एक पुत्र है. पैर पूरी तरह से झुलस गया है. बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा, इसकी चिंता परिवार को सता रही है.