24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिंग का विरोध, बरही में निकला न्याय मार्च

बरही : सराइकेला के धताकीडीह में भीड़ के हाथों पिटाई से तबरेज अंसारी की मौत के विरोध में शनिवार को बरही में इंसाफ मार्च निकला. इसमें बरही, चौपारण, पदमा, बरकट्ठा व चंदवारा के विभिन्न समुदाय के लोग काली पट्टी बांध कर शामिल हुए. मार्च बरही मिडिल स्कूल के पास से निकला, जिसके बाद अनुमंडल कार्यालय […]

बरही : सराइकेला के धताकीडीह में भीड़ के हाथों पिटाई से तबरेज अंसारी की मौत के विरोध में शनिवार को बरही में इंसाफ मार्च निकला. इसमें बरही, चौपारण, पदमा, बरकट्ठा व चंदवारा के विभिन्न समुदाय के लोग काली पट्टी बांध कर शामिल हुए. मार्च बरही मिडिल स्कूल के पास से निकला, जिसके बाद अनुमंडल कार्यालय तक गया. यहां राज्यपाल के नाम बरही एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया.

मौके पर पूर्व विधायक रामलखन सिंह, भीम आर्मी के संरक्षक पारस शरण देव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार रविदास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इकबाल राजा, किशुन यादव, सीपीआइ के कृष्ण कुमार, लोक चेतना मंच के अध्यक्ष मनोहर यादव, जिप सदस्य संतोष रविदास, कांग्रेस एसटीसी कोषांग के तोखन रविदास, एआइपीएफ के अनवर हुसैन, माइनॉरिटी वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष जावेद इस्लाम, महासचिव अब्दुल क्यूम, रिजवान अली, मो मेराज, इमरान, मो रुस्तम, शोएब अख्तर, मुखिया मो ताजुद्दीन, मो युसूफ, हाजी हनीफ, अब्दुल जलील, तौकिर आलम, जमा मस्जिद सचिव अब्दुल क्यूम, मो मुस्ताक, डॉ हैदर, निशार सिद्दीकी, मो आजाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें