22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या चाहिये, चाइनीज बल्ब या मिट्टी के खिलौने

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में दीपावली पर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है. बाजार में सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ है. दीपोत्सव से एक दिन मंगलवार को बाजार में हर उम्र के लोगों ने खरीदारी की. पटाखों के स्टॉलों पर बच्चों की भीड़ देखी गयी. भीड़ ऐसी कि ट्रैफिक पर […]

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में दीपावली पर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है. बाजार में सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ है. दीपोत्सव से एक दिन मंगलवार को बाजार में हर उम्र के लोगों ने खरीदारी की. पटाखों के स्टॉलों पर बच्चों की भीड़ देखी गयी. भीड़ ऐसी कि ट्रैफिक पर भी असर पड़ा. जाम की स्थिति के बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी.
जिला पुलिस बल जगह-जगह पर नजर तो आ रहे थे, लेकिन यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर पाने में असफल साबित हो रहे थे. बाजार में कहीं महिलाएं मोलभाव कर रही थीं, बात नहीं बनने पर दूसरे दुकान की ओर जा रही थीं. यह सिलसिला सुबह से देर शाम तक चला. स्टॉल पर कुछ दुकानदार अपने सामान की बोली लगाते भी देखे गये. शहर के मेन रोड, गुरुगोविंद सिंह रोड, मालवीय मार्ग, पंच मंदिर चौक, कोलटेक्स चौक एवं सभी व्यवसायिक मार्गों पर चहल-पहल रही. सभी संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों के प्रवेशद्वार पर रंगोली भी सजाये गये थे.
फुटपाथ बाजार में चहल पहल
शहर के सभी महत्वपूर्ण मार्गों की फुटपाथ दुकानें सज गयी है. आम दिनों से हट कर दीपावली छठ व भैया दूज को लेकर फुटपाथ दुकान सैकडों में लगाये गये हैं. हर वर्ग के लोगों के लिए घर सजाने के लिए सामान मिल रहे हैं. फूल-पति और झालर का भी बाजार गुलजार रहा. चाइनीज बल्ब की भी खूब बिक्री हो रही है. आतिशबाजी की दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. मूर्ति, बर्तन व घरौंदे के भी स्टॉल पर भीड़ देखी गयी. दीया की बिक्री भी दिन भर होती रही.
रौशनी से जगमगाये घर व प्रतिष्ठान
शहर के सभी मुहल्लों के अधिकांश बड़े प्रतिष्ठानों, मॉल व अपार्टमेंट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरा बाजार रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगा रहा है. मंदिरों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मुक्तिधाम काली मंदिर मार्ग में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. घरों में भी मां लक्ष्मी की मूर्ति, पूजा घर को आकर्षक ढंग से सजाकर घर-घर में रंगोली बनायी गयी है.
यातायात व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
शहर में यातायात व्यवस्था के लिए कालीबाड़ी चौक, पैगोड़ा चौक, सदर अस्पताल गेट, झंडा चौक, कोलटेक्स चौक में बेरियर लगाया गया है. शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को ठीक कर दिया गया है. शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. मोटरसाइकिल से गश्ती हो रही है. दो अग्निशमन की गाड़ियों की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष नंबर 94707-11252, 94717-01252 पर कोई भी सूचना दे सकते हैं. सीसीआर डीएसपी अमिता लकडा ने बताया कि शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जा रहा है. सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. यातायात व्यवस्था पर भी विशेष कार्य किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें