चौपारण : प्रखंड के चतरा मोड़ स्थित देवी मंडप के पास चट्टी में हो रहे फ्लाई ओवर निर्माण के विरुद्ध प्रभावितों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामजतन सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते विधायक मनोज यादव ने कहा कि चट्टी में ओवर फ्लाई निर्माण होने से व्यापार प्रभावित होगा. चौपारण की पहचान खत्म हो जायेगी. पूरे बाजार में आगे दुकान, पीछे मकान की श्रेणी है. वाहनों के नहीं रुकने से व्यापारिक गतिविधि बंद हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि सभी छोटे व मंझोले दुकानदार का व्यापार बंद हो जायेगा. ऐसे में संगठित होकर फ्लाई ओवर निर्माण का विरोध करना है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं. यह जनाकांक्षा की बात है. इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रभावित लोगों को गोलबंद होने की जरूरत है.
रोजी-रोटी होगी प्रभावित
बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि चट्टी में फ्लाईओवर निर्माण से रोजी-रोटी भी प्रभावित होगी. ज्यादातर लोगों का व्यापार जीटी रोड से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राजनीति से उपर उठकर सभी दल मिलकर प्रयास करें. तकनीकी जानकारी यह है कि मिट्टी टेस्ट के बाद चट्टी में फ्लाईओवर बनेगा. प्रजातंत्र में जनता ही प्रमुख है. इसके लिए संगठित होकर प्रयास करना होगा. कानून का पालन करते हुये प्रजातांत्रिक रूप से विरोध करना होगा.
विरोध हेतु एक समिति का निर्माण हुआ जिसमें सभी प्रभावितों को सदस्य बनाया गया. बैठक में शाहिद अख्तर, सुरेंद्र केशरी, तस्लीम रजा, गुलाबी यादव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, बैजु गहलौत, राजेन्द्र ठाकुर, शिव कुमार यादव, प्रकाश बर्णवाल, शिव केशरी, दिलीप गुप्ता, मेवालाल गुप्ता, प्रकाश केशरी, राहुल केशरी, दिलीप राणा, कौशल सिंह, सोनू सिंह, प्रदीप केशरी, मो नसीर, संतोष केशरी, दिलीप केशरी, प्रहलाद बर्णवाल, चंदन सिंह, सन्नी अग्रवाल, मथुरा चौरसिया, बसंत गुप्ता, मोनू सिंह, सन्नी अग्रवाल, दिलीप राणा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.