जप्त ट्रक से 39 मवेशी बरामद
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित चोरदाहा चेक पोस्ट पर गश्ती के दौरान पुलिस ने शनिवार को अहले सुबह अवैध मवेशी से लदा ट्रक जप्त किया है. जप्त ट्रक से 39 मवेशी को जप्त किया गया. वहीं गश्ती दल को देखते गाड़ी छोड़कर भाग रहे पांच तस्करों को भी पुलिस ने धर दबोचा. गश्ती दल का नेतृत्व चेक पोस्ट प्रभारी रंजन कुमार कर रहे थे.
बताया गया कि पुलिस दल को देखते ही मवेशी से लदे ट्रक संख्या जेएच 10 बीएम 9093 का चालक तेज गति से ट्रक को भगाने का प्रयास करने लगा. जिसे देख गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ. पुलिस को देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. जिसे पुलिस ने दबोच लिया.
ये तस्कर हुए गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध रूप से मवेशी को पश्चिम बंगाल ने जा रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में चालक शाहिद खान (18 वर्ष), तमसिर खान (19 वर्ष), दोनों धनबाद, बाल्मीकि यादव (40 वर्ष), गया, रामलखन यादव (40 वर्ष) एवं धनंजय सिंह (32 वर्ष) दोनों औरंगाबाद बिहार शामिल हैं. इन सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. बरामद मवेशियों को गौरक्षणी हजारीबाग भेज दिया गया.
मवेशी तस्कर पर हुआ मामला दर्ज
चौपारण पुलिस द्वारा मवेशी लदे कई वाहनों को पूर्व में भी जप्त किया गया है. महज पहली बार मवेशी तस्कर का नाम सामने आया है. रंजन कुमार ने बताया कि मुख्य मवेशी तस्कर यूसुफ खान उर्फ बबलु खान है. जो बरकट्ठा का रहने वाला है. जप्त ट्रक भी उसी का है. बबलु अक्सर मवेशी गाड़ी को पास कराने के लिए रात में अपनी निजी गाड़ी से पुलिस के गतिविधि पर नजर रखता है और मवेशी से लदा वाहन को लोकेशन देते रहता है. इसका खुलासा गिरफ्तार चालक ने भी किया है. पुलिस बबलु को तलाश रही है.