गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पाट क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को सामान्य ओपीडी एवं दवा वितरण, एएनसी सेवाएं, नियमित टीकाकरण, बीपी एवं शुगर की जांच, सिकल सेल स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन जांच, टीबी स्क्रीनिंग, मलेरिया जांच, कुष्ठ रोगियों की खोज, स्कूल स्वास्थ्य जांच, आवश्यक काउंसलिंग, कैंसर स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम तथा आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा रही है. इस निमित्त बीते दो दिनों में जिले के कुल 13 पाट क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. विशेष स्वास्थ्य शिविरों के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एएनसी जांच, टीकाकरण, स्वास्थ्य परामर्श, टीबी एवं मलेरिया जांच, हीमोग्लोबिन जांच, सिकल सेल स्क्रीनिंग तथा आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण जैसे कार्य किये गये. बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत जालिम पाट में एएनएम दीप्ति कुजूर, सखुआटोली पाट में सलोमी सुषमा तिर्की, खारीपाट में आरती तरा लकड़ा तथा 13 जनवरी को पेरहापाट में सलोमी सुषमा तिर्की द्वारा सेवाएं प्रदान की गयी. चैनपुर प्रखंड में काकरपाट में सुशीला तिर्की, डोकपाट में शोभा कांति मिंज, बघला पाट में नेहा सृष्टि लकड़ा एवं ब्रह्मपुर जोबलापाट में नीलकुसुम लकड़ा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया गया. घाघरा प्रखंड अंतर्गत घाघरापाट में अनिमा मिंज, कोडलेपाट में देवव्रत, घोरापठाल पाट में अनिमा टोप्पो तथा 13 जनवरी को जिलिंगसिरा पाट में ब्यूटी नील कुसुम तिर्की व डुमरी प्रखंड के बंधकोना पाट क्षेत्र में आभा तिर्की द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गयी. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने पाट क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी पाट क्षेत्र में निर्धारित तिथि पर एएनएम अथवा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित नहीं होते हैं, तो इसकी सूचना तुरंत उपायुक्त के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9431116003 पर साझा करें, ताकि त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. यह पहल जिले के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सतत प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

