17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Job News : झारखंड के युवाओं के लिए मौका, पावर ग्रिड में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) में 137 फील्ड इंजीनियर की वैकेंसी निकली है. 27 अगस्त, 2021 तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. झारखंड के शिक्षित युवा भी इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Job News, Jharkhand News (रांची) : झारखंड के शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) में 137 फील्ड इंजीनियर की वैकेंसी निकली है. 27 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ऑनलाइन आवेदन करें.

इन पदों के लिए निकली वैकेंसी

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 137 फील्ड इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.

फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : इसमें 48 पद की वैकेंसी निकली है. इसके तहत 22 अनारक्षित, 12 OBC, 7 SC, 3 ST, 4 EWS, 1 PwBD और 5 पूर्व सर्विस मैन के लिए पोस्ट आरक्षित है.

फील्ड इंजीनियर (सिविल) : इस पोस्ट के लिए 17 वैकेंसी निकली है. इसके तहत 9 अनारक्षित, 4 OBC, 2 SC, 1 ST, 1 EWS, 1 PwBD और 3 पूर्व सर्विस मैन के लिए पोस्ट आरक्षित है.

फील्ड पर्यवेक्षक (इलेक्ट्रिकल) : इसके लिए 50 पोस्ट की वैकेंसी निकली है. इसके तहत 22 अनारक्षित, 13 OBC, 7 SC, 3 ST, 5 EWS, 1 PwBD और 7 पूर्व सर्विस मैन के लिए पोस्ट आरक्षित है.

फील्ड पर्यवेक्षक (सिविल) : इसके लिए 22 पद की वैकेंसी निकाली गयी है. इसके तहत 11 अनारक्षित, 5 OBC, 3 SC, 1 ST, 2 EWS, 1 PwBD और 3 पूर्व सर्विस मैन के लिए पोस्ट आरक्षित है.

शैक्षणिक योग्यता

137 फील्ड इंजीनियर के पदों के लिए इच्छुक आवदकों के पास B.SC (Engg.)/B.E/B.Tech/BE (Power Engg.)/ M.Tech/ME की डिग्री अनिवार्य है. फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), फील्ड इंजीनियर (सिविल), फील्ड पर्यवेक्षक (इलेक्ट्रिकल) और फील्ड पर्यवेक्षक (सिविल) के लिए विभिन्न योग्यताओं की जानकारी के लिए PGCIL की आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Also Read: Jan Ashirwad Yatra : नई शिक्षा नीति, OBC आरक्षण व अंत्योदय पर क्या बोलीं शिक्षा राज्य मंत्री Annapurna Devi
आवेदन फीस

PGCIL के 137 फील्ड इंजीनियर के पदों के लिए अनारक्षित और OBC के लिए आवेदन फीस 400 रुपये है, वहीं SC/ST/PwBD/एक्स सर्विसमैन को इन पदों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा.

आयु सीमा

इच्छुक आवेदकों की उम्र 27 अगस्त, 2021 तक 29 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके लिए आवेदकों का जन्म 27 अगस्त, 1992 से पहले और 27 अगस्त, 2003 के बाद नहीं होनी चाहिए.

आवेदन की अंतिम तारीख

इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त, 2021 तक जमा कर सकते हैं. इसके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट और पसर्नल इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा.

Also Read: झारखंड में शहरी गरीबों के लिए मनरेगा योजना , मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का ऐसे उठायें लाभ

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार पावर ग्रिड के आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergridindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए recruitment@powergrid.co.in पर मेल कर प्राप्त कर सकते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें