9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में नक्सलियों का तांडव: संगठन छोड़ने पर उग्रवादी की बेटी और पत्नी को गोलियों से भूना

जेजेएमपी नक्सलियों ने अपने पूर्व साथी अशोक की पत्नी और बेटी पर हमला कल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं अशोक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. हालांकि संगठन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया.

Jharkhand Naxal News गुमला: जेजेएमपी से भागे पूर्व कमांडर अमरजीत लकड़ा उर्फ अशोक और उसके परिवार पर सोमवार की रात उग्रवादियों ने हमला कर दिया. उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अमरजीत की पत्नी नेहा नीति कुजूर और तीन साल की बेटी अनन्या कुजूर की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

वहीं, अमरजीत ने गोली लगने पर भागकर जान बचायी. पांच वर्षीय बेटा अनुज रातभर मृत मां और बहन के शव से लिपट कर रोता रहा. बेटे अनुज उरांव के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. घटना चैनपुर थाना के जनावल गांव स्थित कंचन मोड़ के पास हुई.

जेजेएमपी ने घर को भी उजाड़ दिया था :

वर्ष 2021 के अक्तूबर महीने में साथियों के साथ मिलकर अमरजीत ने जेजेएमपी के प्लाटून कमांडर सुकर उरांव की हत्या कर दी थी और भाग गया था. वह हथियार और पैसा लेकर भागा था. तब से जेजेएमपी के उग्रवादी उसे मारने के लिए खोज रहे थे. तीन माह पहले जेजेएमपी ने अमरजीत के घर को भी उजाड़ दिया था. पुलिस को मंगलवार की सुबह में घटना की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. मासूम अनुज को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

जेजेएमपी ने घटना से किया इंकार :

इधर, जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अमरजीत सहित उसके परिवार पर हमला करने से इंकार किया है. कर्मवीर ने कहा है कि इस हमले में हमारे संगठन का कोई हाथ नहीं है. कुछ लोग बदनाम करने के लिए जेजेएमपी संगठन का नाम ले रहे हैं.

एके-56 रायफल गोली सहित कई सामान मिले

जेजेएमपी का पूर्व उग्रवादी अमरजीत परिवार के साथ बाइक से घर जा रहा था. तभी अपराधियों ने हमला कर दिया. इसमें अमरजीत घायल हो गया. उसकी पत्नी व एक बेटी की मौत हो गयी. घायल होने के बाद अमरजीत अपने घर पर था, जिसे पुलिस ने पकड़ा. उसके पास से एके-56 रायफल, गोली मिले हैं.डॉ एहतेशाम वकरीब, एसपी गुमला

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें