गुमला. गुमला के कई इलाकों में गुरुवार को दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात भी हुआ है. पालकोट प्रखंड में गुरुवार की दोपहर को वज्रपात की चपेट में आने से तीन महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों में मंजू देवी, असिंता कुमारी व रूपी देवी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को पालकोट सीएचसी लाया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है. वज्रपात से मंजू देवी के दो मवेशी की मौत हो गयी है, जिसमें किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ रायडीह प्रखंड के केमटे इलाके में कई जगह आंधी तूफान से पेड़ उखड़ कर गिर गये हैं. बिजली पोल व तार भी टूट गये हैं, जिससे रायडीह के कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गयी है. कई लोग पेड़ गिरने से बाल-बाल बचे.
स्व अशोक वर्मा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 18 से
गुमला. क्षेत्र में बढ़ते नशापान व सड़क दुर्घटना की रोकथाम के उद्देश्य से स्व अशोक वर्मा की स्मृति में नाइट क्रिकेट कार्निवल गुमला का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का शुभारंभ 18 मई को शाम छह बजे किया जायेगा. आयोजन समिति के बबलू वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा दूसरे राज्य की टीमें भी शामिल होंगी. प्रतियोगिता शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम गुमला में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता का समापन 23 मई को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है